अवधनामा संवाददाता
कला भवन मेे कला साधना शिविर का भव्य शुभारम्भ
ललितपुर। सिद्धन रोड स्थित कला भवन में प्रख्यात चित्रकार ओमप्रकाश बिरथरे द्वारा 31 मार्च से 21 अप्रैल 2024 तक आयोजित नि:शुल्क कला साधना शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुश्री केन्द्रीय महाविद्यालय प्रधानाचार्या मिनी वर्मा, इतिहास विभागाध्यक्ष नेहरू महाविद्यालय डा.पंकज शर्मा की अध्यक्षता में एवं शिविर आयोजक ओम प्रकाश बिरथरे द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर अतिथियों को शॉल पहनाकर, बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या मिनी वर्मा ने कहा कि कला भवन में ओ.पी.बिरथरे के चित्रों को देखने का अवसर मिला, जिसमें आध्यात्मिक चिन्तन, समाज के विभिन्न आयामों का दर्शन देखने को मिला। ललित कलाओं में चित्रकला का स्थान सर्वोच्च श्रेणी में है। इसमें चित्रकार अपनी भावना और विचारों की अभिव्यक्ति प्रदान कर सकता है तथा अपने जीवन को सृजनशील और समाजोपयोगी बना सकता है। यह शिविर निश्चित ही इस दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। नेहरू महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष मेजर डा.पंकज शर्मा ने कहा कि चित्र के दो मूल उपकरण होते है, रंग और रेखा। रेखा से जिस रूप की सृष्टि होती है, रंग उसे स्थान की स्पष्टता और सम्पूर्णता प्रदान करता है। रंग चित्रकला का एक महत्वपूर्ण तत्व है। कला के कार्यो में कलाकार विषय को चित्रित करने और उसका वर्णन करने के लिए रंग का उपयोग करते हैं। इस शिविर में बुन्देली चित्रकला को स्थान दिया गया है, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। शिविर आयोजक ओम प्रकाश बिरथरे ने अतिथियो एवं कलासाधको के सामने एक कलाकृति बनाने का लाइव डिमोन्स्ट्रेशन दिया। उन्होंने कहा कि इस शिविर के द्वारा समाज के वंचित एवं साधनहीन कलासाधकों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा, साथ ही बुन्देली संस्कृति, तीज त्यौहार पर बनाये जाने वाले चित्रों के साथ साथ अपनी संस्कृति को जानने का अवसर मिलेगा। इस शिविर में 45 कलासाधक प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में बच्चों को इन्टैक ललितपुर चैप्टर संयोजक सन्तोष शर्मा, महावीर प्रसाद दीक्षित, प्रेस क्लब महामंत्री अमित सोनी, कृष्णकांत सोनी ने भी सबोधित किया। शिविर को सफल बनाने में महेश प्रसाद बिरथरे का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार विनोद त्रिपाठी, संस्कार भारती के संरक्षक गोविन्द नारायण व्यास, जयन्त चौबे, प्रीति बिरथरे, कृपाशंकर चौधरी, शर्माजी, विजय सिंह परमार, राधाशरण अग्रवाल, सुरेश साहू, अनुराध मोदी, हरीश साहू, अरविन्द नायक सहित अनेक अभिभावक गण उपस्थित रहे। संचालन संस्कार भारती के अध्यक्ष बृजमोहन संज्ञा ने किया।