सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे ज्योतिबा फुले- मोहन वर्मा

0
123

 

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा एवं समानता के अधिकार के लिए आजिवन संघर्ष करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले  की जयंती के अवसर विधायक मोहन वर्मा ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों पर बच्चो को पाठय सामग्री का बितरण किया।
इस दौरान विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि फुले द्वारा छूआ छुत, नारी शिक्षा व किसान कल्याण के लिए किए गये संघर्ष ने समाज को जो राह दिखाई है उस पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने न सिर्फ शिक्षा से नारी सशक्तिकरण का मंत्र देकर समाज में महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाया बल्कि कुरुतियों के बिरुद्व वंचित व पिछड़े वर्ग को संगठित कर एक प्रगतिशील समृद्ध समाज की रचना की उनके बिचार सदैव राष्ट के प्रेरणा के केंद्र रहेंगे।
विधायक श्री वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा पोखरभिण्डा – 2, अर्जुन डुमरी, नपाo वार्ड नo 10 के प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षा सामग्री का  वितरण किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष उदय भान कुशवाहा  प्रकाश मिश्रा  संतोष श्रीवास्तव अर्जुन गुप्ता, देवेंद्र मिश्रा राहुल वर्मा, आनंद वर्मा, राजन गोंड ऋतूराज कृषक सेवा संस्थान की अध्यक्ष/ग्राम प्रधान श्रीमती शीला, शशिकला त्रिपाठी, सहित अन्य मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here