साथी पत्रकार राम सुमिरन मिश्रा के निधन पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

0
214

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। लगभग दो दशक से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार राम सुमिरन मिश्रा के असामयिक निधन पर जिले के पत्रकारों ने प्रेस क्लब में शोक सभा कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी।बीते दिनों तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।जहां पर हालत खराब होते देख चिकित्सकों ने उन्हे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया।परिजन उन्हे लखनऊ के लिए ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि जिला अस्पताल के गेट पर उन्होंने अंतिम सांसें लीं।साथी पत्रकार के निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।सोमवार को जनपद के पत्रकारों ने नगर के प्रेस क्लब में एक शोक सभा आयोजित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।पत्रकार ऐशोसिएशन के अध्यक्ष डा0अवधेश शुक्ला ने उन्हे कलम का सच्चा सिपाही बताया।उपजा के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी पत्रकारों से इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहने की अपील की।श्रमजीवी पत्रकार संगठन के अध्यक्ष दर्शन साहू व दिनेश श्रीवास्तव दद्दा ने राम सुमिरन मिश्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की।शोक सभा को अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ के मंडल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी,वरिष्ठ पत्रकार हाशिम अब्दुल्ला,श्रीप्रकाश पांडेय,राजदेव शुक्ला बेनू व आशुतोष मिश्र ने भी संबोधित किया।बाद में उपस्थित सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्य रूप से नवीन शर्मा,रामानंद मिश्रा,रितिक,शमी आफताब,दीपक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here