एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
19
बांसी सिद्धार्थनगर। कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक सप्ताह पूर्व डुमरियागंज रोड पर नहर की पुलिया के नीचे मिले गोवंश के अवशेष के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बोगदा, एक अदद चाकू, एक अदद लकड़ी का ठीहा व दो मोटरसाइकिल  बरामद किया है।18 जनवरी को बांसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डुमरियागंज मार्ग पर स्थित पचपेड़िया पुल के नीचे गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने पर अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए तीन टीम का गठन किया था। इसके बाद पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस टीम, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने काजी रुधौली से बांसी-डुमरियागंज रोड को जाने वाली नहर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान काजी रुधौली की ओर से दो मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति को आता देख उनकों रुकने का इशारा किया तो इतने में दोनो मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड कर भागना चाहे और गिर गये। शक होने पर पुलिस द्वारा तीनो व्यक्तियों को पकड़ लिया। जिसमें मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम ऐश मोहम्मद उर्फ समीर अंसारी पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी तुरकौलिया तिवारी थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर दूसरे ने अपना नाम अबरार अहमद पुत्र इकबार अहमद निवासी पिपरा रामलाल, थाना पथरा बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर और दूसरी मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जबेर अंसारी पुत्र गामा निवासी पिपरा रामलाल थाना पथरा बाजार बताया। पूछताछ में तीनो व्यक्तियों ने बताया कि हम लोगों ने दिनांक 15 जनवरी की रात को बबलू यादव उर्फ बिल्ला पुत्र कम्मल यादव निवासी तुरकौलिया तिवारी थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के साथ मिलकर ग्राम कटसरया खुर्द व कटसरया कला के बीच से जाने वाली नहर के दक्षिण तरफ नहर के किनारे वाली नहर के दक्षिण तरफ नहर के किनारे ही खेत में आवारा घूम रहे बछडा को काटकर उसका मांस को पालिथिन में रखकर दो बड़े झोलो में रखकर मोटरसाइकिल से ऐश मोहम्मद उर्फ समीर अंसारी तथा बबलू यादव उर्फ बिल्ला तथा दूसरी मोटरसाइकिल हिरो सुपर  स्प्लेंडर पर जुबेर अंसारी व अबरार अहमद मांस से भरे झोले को लेकर बैठे और बछड़े का मुंडी  बबलू यादव उर्फ बिल्ला झोले के उपर रख कर डुमरियागंज वाले रोड की तरफ चल दिए जब हम लोग बांसी डुमरियागंज रोड पर पहुंचे तो वही पर नहर पुलिया पर अचानक बछड़े की मुंडी को बबलू यादव उर्फ बिल्ला ने पुलिया के नीचे नहर में फेक दिया। उसके बाद मांस को लेकर हम लोग डुमरियागंज बैदौला चौराहा स्थित फल एवं जूस विक्रेता चिरागुल अंसारी को लेजाकर बेच दिए तथा रुपया प्राप्त कर आपस में बांट लिए । बछड़े को काटने का तरीका के बारे में बताए कि हम लोग पहले जानवर के पैरो को रस्सी से बांध देते है उसके बाद गर्दन को मरोड़कर  जमीन पर गिरा देते है और गर्दन को चाकू से रेत कर अलग कर देते है तथा चमडे को छील कर अलग कर मांस का पीस बनाकर बेच देते है। अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी चाकू बोगदा, ठीहा को ग्राम कटसरया खुर्द के सामने स्थित नहर के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया । पकड़े गए तीनों आरोपी जुबेर अंसारी पुत्र गामा निवासी पिपरा रामलाल थाना पथरा बाजार ,ऐश मोहम्मद उर्फ समीर अंसारी पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी तुरकौलिया तिवारी थाना पथरा बाजार व अबरार अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी पिपरा रामलाल, थाना पथरा बाजार को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय फिर वहां से जेल भेज दिया है।
घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ला थाना बांसी, एस ओ जी प्रभारी शेषनाथ यादव , एस आई  अनिल कुमार त्रिपाठी, रामप्रताप सिंह , मुख्य आरक्षी सुनील दुबे, सामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here