Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeपुलिस की संयुक्त गस्ती दल ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार

पुलिस की संयुक्त गस्ती दल ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और मोहाना पुलिस की संयुक्त गस्ती दल ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार।
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और थाना मोहाना द्वारा ओपरेशन कवच के तहत संयुक्त गस्ती के दौरान अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कर रहे चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया। ओपरेशन कवच के अंतर्गत 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त गस्ती कर सीमा पर हो रहे अवैध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस चौकी ककरहवा के संयुक्त गस्ती दल सीमा स्तम्भ संख्या 544 के समीप गस्त कर रहे थे। गस्ती के दौरान उनके द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति लाल रंग का हेलमेट पहने पगडंडी के रास्ते नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश कर रहा है। संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति जिसका हुलिया भारत व नेपाल के स्थानीय नागरिकों से भिन्न लग रहा था, को रोककर पूछ-ताछ किया गया जिसमें अग्रेजी में उसने बताया कि उसका नाम ZHE Ying Bodhisattva, निवासी- Ancient Buddhist Temple, Shek  O , Tin Hey, Guangdong, Hong Kong, (China) है तथा वह भारतीय क्षेत्र में घूमने जा रहा है I
उस चीनी व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके पास से चीनी पासपोर्ट, नेपाली वीजा, ड्राइविंग लाइसेंस एवं होंग कोंग, चीन की पहचान पत्र बरामद हुआ। तत्पश्चात, चीनी भाषा जानने वाले लुम्बिनी बौद्ध विश्वबिद्यालय के अध्यापक प्रदीप गिरी द्वारा किये गये पूंछ-तांछ के ट्रांसलेशन के दौरान चीनी व्यक्ति ने बताया कि  वह 25 जनवरी को हांगकांग से वाया बैंकाक, काठमांडू आया था तथा उसी दिन फ्लाइट से भैरहवा एअरपोर्ट पहुंचकर Lumbini International Buddhist Meditation Center में रुका था।  30 जनवरी को वह चीनी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी की स्थानीय दुकान से नेपाली नंबर प्लेट की स्कूटी लेकर दो नेपाली लोगो के साथ ककरहवा बार्डर के समीप पहुंचा। तत्पश्चात, दोनों नेपाली नागरिकों द्वारा उक्त चीनी व्यक्ति को लाल रंग की हेलमेट पहनाकर ककरहवा चेक पोस्ट के समीप नेपाल क्षेत्र में छोड़कर चला गया। वहां से पगडंडी के रास्ते उक्त चीनी व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया जहाँ गस्ती दल द्वारा उनको रोका गया। भारत में प्रवेश से सम्बंधित उसके पास बैध दस्तावेज न होने के कारण संयुक्त गस्ती दल द्वारा उक्त चीनी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत पुलिस थाना मोहाना को सुपुर्द किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular