झारखंड पुलिस सुअर की तलाश में मार रही है छापे

0
177

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. झारखंड पुलिस इन दिनों एक अनोखी ड्यूटी पर लगी है. पुलिस को सुअर तलाशी अभियान में लगाया गया है. दरअसल पलामू में लक्ष्मी डोम नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए 20 सुअर खरीदकर रखे थे.

सारे सुअर अचानक से चोरी चले गए तो इस व्यक्ति ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में बताया कि इसी 24 मार्च की सुबह उसे पता चला कि उसके 20 सुअर चोरी हो गए हैं. यह सभी सुअर पड़ोसी के दामाद ने चोरी कर शेरघाटी पहुंचा दिए हैं.

लक्ष्मी डोम ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी ने उसके तीन लाख रुपये कीमत के सुअर चोरी कर उन्हें बेहोश कर शेरघाटी पहुंचा दिया है. उसने यह सुअर तीन लाख रुपये के खरीदे थी.

यह भी पढ़ें : शिकार खेलने गए चार युवकों की मौत

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन लगवाओ और यह उपहार ले जाओ

यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर हुई बैठक में पीएम मोदी ने दिये यह पांच सूत्र

यह भी पढ़ें : नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवान शहीद

एफआईआर लिखने के बाद पुलिस ने सुअर की तलाश में शेरघाटी में छापा मारा तो चार सुअर बरामद हो गए. पुलिस की टीम अब बाकी के 16 सुअर बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.

लक्ष्मी डोम की बेटी की मई में शादी है. उसने शादी के लिए ही यह सुअर खरीदे थे. पुलिस उनकी तलाश में लगी है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here