पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में डी जे के साथ निकाली गयी झाकिया

0
22
थाना नखासा क्षेत्र अंतर्गत संत शिरोमणि रविदास  जयंती पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई आकर्षक झांकियां।
बुधवार को थाना नखासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखौरी जलालपुर में हर वर्ष की भांति इस बार भी संत शिरोमणि रविदास की जयंती पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिससे राधा कृष्ण,शिवशंकर गोरा पार्वती,संत रविदास की झांकियां आदि डीजे के साथ निकाली गई। जिससे ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया।और काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहे।आपको बता दें की किशनलाल पुत्र हरिश चंद द्वारा पिछले आठ वर्षों से संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों बढ़-चढ़ हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।उप निरीक्षक प्रवीन त्यागी पीएसी जवानों के साथ तैनात रहे ओर बहुत ही सुझबुझ के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न कराया संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम के आयोजक विजय सिंह के नेतृत्व में अम्बेडकर धर्म शाला से प्रारंभ होकर झांकियां शुरू हुई और डाक खाना चौराहा,होली चौक होते हुए अम्बेडकर धर्म शाला पर कार्यक्रम का समान किया गया।और पूजा आराधना की गई।

कार्यक्रम में किशनलाल,रामचरन,मनोहर सिंह,कल्लू,जन्म सिंह,गोल्डी, मुकेश फौजी,बृजपाल सिंह, मुकेश कुमार सागर,नीटू, मदनलाल पोस्ट मैन,बिजेंद्र सिंह,गोपाल सिंह,मनोज कुमार, ओमप्रकाश गुरमित,हरविंदर,शालू सोरभ सोनू, चुनमुन,शिवम्, बिशाल, नन्हे,आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here