तेजस्वी का एडमिशन कराने स्कूल पहुंचे जेडीयू नेता

0
186

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. बिहार चुनाव में नीतीश कुमार को ज़बरदस्त टक्कर देने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव चुनाव के बाद भी सदन के भीतर और बाहर नीतीश सरकार के लिए चुनौती बने हुए हैं. तेजस्वी के भारी विरोध का जवाब देने के लिए जेडीयू ने तेजस्वी की शिक्षा पर सवाल उठाया है. जेडीयू ने कहा है कि तेजस्वी मैट्रिक फेल हैं इसीलिये विधानसभा में हंगामा करते रहते हैं. उन्हें पढ़ाई करने की ज़रूरत है.

जेडीयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मंदबुद्धि बताते हुए पटना के सरकारी स्कूल में उनका एडमिशन कराने के लिए आवेदन किया है. जेडीयू नेता हाथ में तेजस्वी यादव का पोस्टर लेकर शेखुपुरा के राजकीय मध्य विद्यालय पहुंचे.

यह भी पढ़ें : तीन अप्रैल तक कस्टडी में रहेंगे सचिन वाजे, कहा बलि का बकरा बनाया गया

यह भी पढ़ें : शिया वक्फ बोर्ड से प्रशासक हटाये गए, 20 अप्रैल को चुनाव

यह भी पढ़ें : पश्चिमी देशों के प्रतिबन्ध से बौखलाया चीन, कहा अहंकार की कीमत चुकानी होगी

यह भी पढ़ें : हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने वालों की लगाम कसें सीएम योगी

जदयू नेताओं ने प्रधानाचार्य से कहा कि तेजस्वी नवीं फेल हैं, उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. ऐसे बच्चो के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत तेजस्वी यादव का एडमिशन कर लिया जाए. प्रधानाचार्य ने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है. अगर कोई पढ़ना चाहेगा तो हम उसका एडमिशन करेंगे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here