लखनऊ में मंत्री जयंत चौधरी के स्वागत की हाे रही तैयारी — प्रदेश अध्यक्ष

0
127

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी आगामी 01 अगस्त को लखनऊ आयेंगे। हजरतगंज स्थित रालोद के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में जयंत चौधरी उपस्थित रहेंगे। इससे पहले अमौसी एयरपोर्ट पर जयंत चौधरी के भव्य स्वागत की तैयारी है।

रामाशीष राय ने कहा कि शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी के कार्यकर्ताओं के बीच से निकलने के बाद राज्य सरकार की ओर से विभागीय बैठक रखी गयी है। आगे के कार्यक्रम में जयंत चौधरी विभागीय बैठक में हिस्सा लेंगे। रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी के मंत्री बनने के बाद लखनऊ में प्रथम आगमन है, जिसे लेकर रालोद कार्यकर्ता में उत्साह व्याप्त है। कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने के लिए जोश से भरे हुए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here