Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeItawaजुलूस-ए-मोहम्मदी 5 सितम्बर को उर्दू मोहल्ला से निकलेगा

जुलूस-ए-मोहम्मदी 5 सितम्बर को उर्दू मोहल्ला से निकलेगा

इटावा। बारह रवीउल अव्वल शरीफ के मुबारक मौके पर उर्दू मोहल्ला जुलुस ईद मीलादुन्नबी कमेटी की बैठक हुई जिसके अध्यक्ष कुंवर रफत अली खान ने कहा की 5 सितंबर दिन जुमा बाद नमाज़ असर बड़ी मस्जिद चौक उर्दू मोहल्ला से जुलूस ईद मीलादुन्नबी उल्माए इकराम के नेतृत्व में परम्परागत तरीके से उठाया जाएगा।रफत अली खान ने कहा जुलूस में सभी लोग अदब के साथ नात शरीफ और दुरूद ए पाक पढ़ते चलें साऊंड कम आवाज़ में बजाएं और डीजे का बिलकुल भी प्रयोग न करें इसका विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने कहा हम सब अपने आका मोहम्मद साहब की पैदायश की ख़ुशी में अपने-अपने घरो को सजाए गेट वाले शहर में गेटों को सजाएं और रोशनी करें शहर की तमाम अंजुमन कमेटियां अपनी-अपनी झाकियां चौकिया सजाकर जुलूस में शामिल करें।बैठक में झण्डा सरपरस्त सैय्यद नईम उल्ला,अध्यक्ष कुंवर रफत अली खान ने साजिद अली अशरफी,अज़हर फरीदी,फैज़ इलियास का फूल मालाओं से स्वागत कर कमेटी में नई ज़िम्मेदारी सौंपी।इस मौके पर कारी शहबाज़ अनवर कादरी,डॉक्टर शमशुद्दीन सईदी,ज़मीर हसन झम्मन, सगीर उल्ला,राशिद बरकाती,रहमत अली मन्नू,हाजी ज़ुहैब फैय्याज,अदनान खान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular