अवधनामा संवाददाता
बांदा। जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज के साथ साथ बांदा धीरे धीरे मेडिकल हब बनता जा रहा है शहर के आवास विकास और इसके आसपास प्राइवेट नरसिंह भी लगातार खुल रहे हैं ।इसी कड़ी में रविवार को आवास विकास में एक और नर्सिंग होम का शुभारंभ हो गया ।ईएनटी सर्जन डाक्टर शंकर कबीर ने अपने नए नर्सिंग होम जीवनदीप नर्सिंग होम एंड ई एन टी सेंटर उदघाटन समारोह का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री माननीय रामकेश निषाद ने फीता काटकर नरसिंह होम का शुभारंभ किया ।
नर्सिंग होम के मालिक ई एन टी सर्जन डाक्टर शंकर कबीर ने बताया कि हमारे नर्सिंग होम में लगभग सभी रोगों का उपचार किया जाएगा विशेष रूप से नाक कान गले से सम्बंधित बीमारियों का उपचार और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी , इसके अलावा अन्य सर्जन और फिजिशियन बी रोगियों का उपचार करेंगे ।महिलाओं से सम्बंधित सभी रोगों का उपचार, ,डिलेवरी, और आपरेशन आदि की सुविधा रहेगी । इस अवसर पर नरैनी विधायक श्रीमती ओममणि वर्मा, पूर्व विधायक राजकरण कबीर, रजत सेठ, जयराम, सहित डाक्टर टी आर सरसैया,डाक्टर मुकेश बंसल, डाक्टर वी के पटेल, डाक्टर पीएस सागर,डाक्टर भूपेंद्र सिंह,डाक्टर जे विक्रम, डाक्टर अरविन्द झा, डाक्टर अनीता अग्रहरि, डाक्टर सोमेश त्रिपाठी, डाक्टर प्रिया दीक्षित, डाक्टर रामेंद्र सिंह, डाक्टर मीनाक्षी सिंह, डाक्टर एसपी सिंह,डाक्टर प्रदीप सिंह, डाक्टर मनोज सिंह, डाक्टर रीमा सिंह,डाक्टर वीरेंद्र सिंह सहित तमाम डाक्टर और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।