Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअटा मंदिर के पास जैन समाज ने किया अस्थाई प्याऊ का शुभारम्भ

अटा मंदिर के पास जैन समाज ने किया अस्थाई प्याऊ का शुभारम्भ

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति के तत्वावधान में भगवान मुनिसुव्रतनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक के पुनीत अवसर पर नगर के सावरकर चौक स्थित श्रीपाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर पर अस्थायी निशुल्क प्याउ का शुभारम्भ किया। मंदिर के मुख्य द्वार पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल एवं एसडीएम/प्रभारी ईओ राघवेन्द्र शर्मा ने भगवान महावीर के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर जरूरतमंदों को ठंडा शुद्ध पानी पिलाकर इस पुनीत कार्य को जनहितैषी बताया। इस दौरान डा.अक्षय टडैया, अनिल जैन, सनत जैन, राजकुमार जैन, अजय जैन, मनोज जैन, मोदी पंकज जैन, अजय जैन साइकिल, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, सतीश नजा, संजीव जैन, अमित जैन, सजल, देवेन्द्र जैन, नरेन्द्र जैन, मनोज नजा आदि मौजूद रहे। अंत में आकाश जैन ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए दिगम्बर जैन पंचायत समिति सार्वजनिक स्थानों पर प्याउ लगाएगी, जिसके अन्तर्गत 7 मई को अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्रपाल मंदिर के मुख्यद्वार पर प्याऊ का शुभारम्भ किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular