अवधनामा संवाददाता
रानी की सराय/आजमगढ़ (Rani Ki Sarai/Azamgarh)। जय बजरंग अखाड़ा चढ़ई सेवा समिति की बैठक अर्जुन पब्लिक स्कूल रानी की सराय के प्रांगण में रामदयाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देना तथा लंबे समय से बंद चल रहे विद्यालय के कारण जो बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं उन बच्चों को खेल और शिक्षा से जोड़कर अनुशासित रहने तथा आने वाले समय में उनका उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बैठक में शामिल सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। डॉक्टर हरिराम यादव ने अपने वक्तव्य में बताया कि हम सभी लोग मिलकर स्वर्गीय खर पतलू पहलवान के सपनों को पूरा करने के लिए तन मन धन से लगकर कार्य किया जाए। बैठक में पहलवान अमरजीत यादव ने कहां की गुरु जी का सपना था कि बालकों के साथ-साथ अपने क्षेत्र में बालिकाओं को भी कुश्ती एवं अन्य खेल में अवसर देखकर अनुशासित तरीके से आगे बढ़ाया जाए क्योंकि किसी भी संस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नियम नियमितता और अनुशासन का होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इंद्राज यादव, प्रकाश चंद राजभर, अवध राज यादव, राम अवध, रामबदन यादव, वीरेंद्र यादव, राम नयन, संजय यादव, चंद्रशेखर राय, अरविंद कुमार, प्रेम लाल राजभर, राम रामदुलारे, कमलेश यादव, वीरेंद्र बैठक में सेवा समिति में नए सदस्यों की संख्या भी बढ़ाई गई तथा समस्त सदस्यों द्वारा यह सामूहिक निर्णय लिया गया कि अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्र तक भ्रमण कर बच्चों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
Also read