शहरवासियों की समस्याओं का समाधान मेरी जिम्मेदारी:महापौर

0
18
अर्चना वर्मा ने महापौर जनता के द्वार कार्यक्रम को प्रदान की गति
महापौर को देख शहरवासी बोले कि अब मिलेगी समयों से निजात
शाहजहाँपुर।शहर की समस्याओं से प्रतिदिन रूबरू होकर समाधान का निश्चय करने के बाद नगर निगम की महापौर अर्चना वर्मा ‘‘महापौर जनता के द्वार’’ अन्तर्गत वार्ड चौपाल के शुभारम्भ पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह व संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी के साथ संयुक्त रूप से मोहल्ले में पहुँच गयीं। महापौर को देखते ही शहरवासियों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी।महापौर ने  वार्डवासियों की समस्याओं को सुना।
प्रमुख रूप से गीता शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड में सीवर का कार्य होने के कारण पानी बहुत अधिक ओवरफ्लो होता है जिस कारण गली में निकलना दूभर हो जाता है। इस पर महापौर अर्चना वर्मा द्वारा अधिशासी अभियन्ता जल निगम कपिल सिंह को दूरभाष पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराया गया व जल्द निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।
कमलेश वाजपेयी द्वारा अवगत कराया गया कि वार्ड के पास में बाबा विशेश्वरनाथ मन्दिर के दक्षिण ओर स्थित नाली की सफ़ाई प्रतिदिन नहीं होती है जिस कारण लोगों का मन्दिर में आना व्यर्थ हो जाता है क्योंकि नाली बदबू से बजबजाती रहती है। इस पर महापौर द्वारा मुख्य सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित को सख्त निर्देश दिये गये कि वे सम्बन्धित निरीक्षक के साथ अपनी निगरानी में सफ़ाई व्यवस्था को दुरूस्त करायें।
रशीदा द्वारा अवगत कराया गया कि सीवर का कार्य होने के कारण खुदाई में पाइप टूट गया था जिस कारण पानी की समस्या से लगभग 6 महीने से जूझ रहे हैं जिस पर जल निगम के कर्मचारियों से सही करने को भी कहा था लेकिन कोई काम नहीं हुआ। इस पर महापौर द्वारा एस0के0 सिंह अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये गये कि वे जल निगम के अधिशासी अभियन्ता से वार्ता कर स्थलीय निरीक्षण कराकर कार्य को अतिशीघ्र कराने हेतु निर्देशित करें।
इसके अतिरिक्त लोहिया कॉलोनी में पानी की समस्या लगभग 08 माह से बरकरार है जिसको ठीक करने के लिए कई बार नगर निगम कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कर्मचारियों की अनदेखी के कारण कोई कार्य नहीं हुआ। इस पर महापौर अर्चना वर्मा द्वारा कैम्प में उपस्थित जलकल विभाग के सौरभ श्रीवास्तव को सख्त निर्देश दिये गये कि वे जल्द से जल्द कार्य को करायें जिससे वार्डवासियों को पानी की किल्लत महसूस न हो और समय पर पानी मिल सके।
भ्रमण के दौरान वार्डवासियों द्वारा बिजली घर के पास खाली मैदान का निरीक्षण कराया गया जहाँ पर कूड़े का डलावघर भी है जो कि टूट गया है। इस पर अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह को निर्देश दिये गये कि वे नवीन डलावघर का निर्माण करा दें जिससे कूड़ा डाले जाने व कूड़ा उठान में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही रोड पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण किया जा रहा था जिन्होंने पानी के निकास बन्द कर दिया था जिस कारण रोड पर नाली का पानी चल रहा था इस पर प्रवर्तन दल की टीम को निर्देशित किया गया कि वे अतिशीघ्र मकान मालिक से वार्ता कर नाली को खुलवाएँ ताकि पानी का निकास नाली में ही रहे। बाहर पड़े मलबे को उठाने के लिए सफ़ाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
वार्ड में अत्यधिक समस्या सीवर के कार्य की रही। सीवर का कार्य मानक अनुरूप व समय रहते न होने के कारण वार्डवासियों को अत्यधिक परेशानी हो रही है।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबन्धक (जल) सौरभ श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता (निर्माण) आशीष त्रिवेदी, राजस्व निरीक्षक शिवपूजन, हनुमतधाम मण्डल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, पूर्व सभासद हरीश बजाज आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here