क्या सीएसके और रवींद्र जडेजा के बीच है लड़ाई? जानिए क्या है सच्चाई

0
125

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने साफ किया कि टीम इंडिया के आलराउंडर रवींद्र जडेजा और इस फ्रेंजाइजी के बीच किसी तरह की लड़ाई है या नहीं। दरअसल रवींद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सीएसके से जुड़ी तस्वीरें हटा दी और इसके बाद ये बात सामने आने लगी दी जडेजा और सीएसके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन इस फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और टीम व जडेजा के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है।

24 मार्च 2022 यानी आइपीएल के 15वें सीजन से ठीक पहले टीम के कप्तान एम एस धौनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह जडेजा को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद इस लीग के पहले आठ मैचों में जडेजा ने टीम की कप्तानी की और ये टीम संघर्ष करती हुई नजर आई थी। 8 मैचों में से जडेजा ने अपनी टीम को दो में जीत दिलाई थी जबकि 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस सीजन में जडेजा का प्रदर्शन भी निराश करने वाला रहा था और उन्होंने महज 5 विकेट लिए थे और 112 रन बनाए थे। अपने खराब प्रदर्शन के बाद जडेजा ने धौनी से फिर से कप्तानी करने का अनुरोध किया था जिसे माही ने मान लिया था।

अब जडेजा ने जैसे ही सीएसके से जुड़ी साल 2021 और 2022 की तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटाई ये बात सामने आने लगी की जडेजा व फ्रेंचाइजी के बीच कुछ ठीक नहीं है। इस मामले में पर सीएसके के एक अधिकारी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि ये जडेजा के द्वारा लिया गया व्यक्तिगत फैसला है। सबकुछ ठीक है और जडेजा के साथ फ्रेंजाइजी के संबंध काफी अच्छे हैं। वहीं आपको बता दें कि जडेजा इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं और उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शतकीय पारी भी खेली थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here