इराक़:राजधानी बग़दाद में बम धमाका

0
86

इराक़ की राजधानी बग़दाद में साउंड बम का धमाका हुआ।यह धमाका शुक्रवार तड़के हुआ।इराक़ी मीडिया के हवाले से इरना के मुताबिक़, यह धमाका मध्य बग़दाद की सऊदन सड़क पर हुआ। इस धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

हालिया दिनों में इराक़ की राजधानी बग़दाद सहित अनेक इलाक़ों में फ़ायरिंग, धमाके और हमले की घटनाएं हुयी हैं।

इराक़ सरकार का कहना है कि ये धमाके, हमले और फ़ायरिंग देश में अराजकता फैलाने के लिए हो रहे हैं।

हालिया दिनों में बग़दाद सहित इराक़ के कुछ शहरों में देश की लोक सेवा की ख़राब हालत, बेरोज़गारी और सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हो रहे हैं, लेकिन हालिया दिनों में ये प्रदर्शन हिंसक हो गए, जिनमें दसियों लोग हताहत व घायल हुए।

इराक़ में प्रदर्शन ऐसी हालत में हो रहे हैं कि इस देश की सरकार ने पिछले एक महीने के दौरान जनता की मांगों को पूरा करने के लिए 4 पैकेज पेश किए हैं।

सुबूत से पता चलता है कि इराक़ में ये प्रदर्शन ख़ुद से प्रेरित नहीं, बल्कि इनके पीछे विदेशियों का हाथ है।

इराक़ की हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड ने अभी हाल में कहा है कि अमरीका और ज़ायोनी शासन इराक़ की हालिया अशांति में लिप्त रहे हैं जिसकी वजह उनकी बग़दाद सरकार की नीतियों से अप्रसन्नता बतायी जाती है।

इराक़ के बसरा प्रांत के पुलिस प्रमुख ने भी कहा है कि ज़ायोनी शासन, सऊदी अरब और यूएई इराक़ में सुरक्षा व स्थिरता को ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here