उन्होंने देशों व बड़ी शक्तियों के बीच हमेशा से जारी आर्थिक जंग का उल्लेख किया और कहा कि मौजूदा अमरीकी राष्ट्रपति के शासन काल में यह जंग चीन, उत्तरी कोरिया, योरोप सहित दूसरे क्षेत्रों में फैल गयी है और ईरान के संबंध में यह जंग पाबंदियों के रूप में बहुत ही घिनौनी हो गयी है।
उन्होंने देश के भीतर उत्पादन को मुश्किलों का हल बताया और कहा कि मौजूदा मुश्किलों का सिर्फ़ एक हल है वह यह कि देश के भीतर उत्पादन को पूरी गंभीरता से जारी रखें और इस रास्ते में मौजूद रुकावटों को दूर करने के लिए ज़रूरी क़दम उठाएं कि इस रास्ते पर आगे बढ़ने का सकारात्मक असर पहले की तुलना में साफ़ नज़र आ रहा है।
उन्होंने आंतरिक क्षमता को अपार बताते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा से अपनी अद्वितीय क्षमता का इस्तेमाल करते हुए कि जिसके थोड़े भाग को ही अब तक इस्तेमाल किया गया है, पाबंदियों को अवसर में बदल देंगे।
इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने सैन्य तंत्र की प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपार क्षमता को असैन्य क्षेत्र में हस्तांतरण को बहुत ज़रूरी बताते हुए कहा कि कुछ साल पहले एक इस्राईली जनरल ने कहा था कि मैं ईरानियों को पसंद नहीं करता लेकिन सैन्य क्षेत्र में उनकी तरक़्क़ी का सम्मान करता हूं, अलबत्ता उस समय से अब तक हमने उससे भी ज़्यादा अहम उपलब्धियां हासिल की हैं जिसकी एक मिसाल 2 हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाले बैलिस्टिक मीज़ाईल हैं जो बिन्दु पर निशाना लगाने में सिर्फ़ कुछ मीटर चूक सकते हैं।