विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ ने अमरीकी जेल से ईरानी वैज्ञानिक “मसूद सुलैमानी” की आज़ादी की सूचना दी है।
ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार को ट्वीट करके कहा है कि मुझको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि प्रोफेसर मसूद सुलैमानी और श्री वांग जल्द ही अपने परिजनों से मिलेंगे। जवाद ज़रीफ़ ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रोफेसर मसूद सुलैमानी की स्वतंत्रता में भूमिका निभाई है।
ज्ञात रहे कि प्रोफेसर मसूद सुलैमानी, तेहरान के “तरबियते मुदर्रिस” के प्रोफेसर हैं जो स्टेम सेल्स के क्षेत्र में जानेमाने ईरानी विद्धान हैं। पिछले एक वर्ष से वे ग़ैर क़ानूनी रूप में अमरीकी जेल में क़ैद थे। ईरानी प्रोफेसर मसूद सुलैमानी को शनिवार को स्वीज़रलैण्ड में ईरानी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। कार्यक्रम के अनुसार प्रोफेस मसूद सुलैमानी आज रात तेहरान पहुंचने वाले हैं।