इराक़ी जनता दुश्मनों को ग़लत लाभ उठाने की इजाज़त न देः मूसवी

0
238

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय ने इराक़ की हालिया घटनाओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि इराक़ी जनता विदेशियों को अवैध फ़ायदा उठाने की अनुमति नहीं देगी।

विदेशमंत्राल के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए इराक़ के कुछ शहरों में होने वाले विरोध प्रदर्शनों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इराक़ी जनता की कुछ मांगें हैं जिन्हें इराक़ी सरकार, राजनैतिक पार्टियां और हस्तियां स्वीकार कर चुकी हैं।

सैयद अब्बास मूसवी ने बल दिया कि निश्चित रूप से इराक़ी सरकार, जनता और राजनैतिक पार्टियां इन समस्याओं को हल कर लेंगी।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने देशों के मामले में ईरान की हस्तक्षेप न करने की नीति पर बल देते हुए कहा कि ईरान, मित्र और पड़ोसी देश इराक़ के बारे में भी इसी नीति पर अमल कर रहा है और भविष्य में भी करेगा।

ज्ञात रहे कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने बुधवार को क्षेत्र के कुछ देशों की शांति और सुरक्षा को छीन लेने की दुश्मनों की योजनाओं की ओर संकेत करते हुए कहा था कि इराक़ और लेबनान से हमदर्दी रखने वालों को नसीहत करता हूं कि वह अशांति के समाधान को प्राथमिकता दें, जनता की कुछ मांगें हैं जिन्हें क़ानून की परिधि में रहते हुए पूरा किया जाना चाहिए।

ज्ञात रहे कि लेबनान और इराक़ के कुछ शहरों में हालिया दिनों में नये टैक्स लगाए जाने और आर्थिक संकटके कारण प्रदर्शन होते रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here