ईरानी वैज्ञानिकों की कोशिश से कोरोना वायरस का पता लगाने वाली किट का पहला नमूना बन कर तय्यार हो गया है।
फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक़, ईरान के रक्षा मंत्रालय में रक्षा विभाग के वैज्ञानिकों की कोशिश से यह किट बन कर तय्यार हुयी है।
ग़ौरतबल है कि घातक कोरोना वायरस चीन के वूहान राज्य से फैला और अब यह इस देश के 30 राज्यों के अलावा दुनिया के कम से कम 25 देशों में पहुंच गया है।
जिन देशों में इस वायरस से संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं उनमें ईरान, अमरीका, ब्रिटेन, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान, कैनडा, फ़्रांस, सऊदी अरब और यूएई शामिल हैं।
इस वक़्त दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 79 हज़ार को पार हो गयी है, जबकि इस वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होने वालों की तादाद लगभग 18 हज़ार है।