ईरान पड़ोसियों के साथ वार्ता के लिए हमेशा तैयार हैः ज़रीफ़

0
113

विदेश मंत्री ने बल देकर कहा है कि वार्ता के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान के दरवाज़े पड़ोसियों पर हमेशा खुले हुए हैं।मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने एक ट्वीट में देशों की स्थिरता व प्रगति और राष्ट्रों में आशा की बहाली के उद्देश्य से क्षेत्रीय वार्ताओं के समर्थन पर बल दिया है।पारस टू डे की एक रिपोर्ट के अनुसार 

उन्होंने लिखा है कि ईरान के दरवाज़े वार्ता के लिए अब भी पड़ोसियों पर खुले हुए हैं और हम क्षेत्रीय हितों के परिप्रेक्ष्य में हर तरह का क़दम उठाने के लिए तैयार हैं और राष्ट्रों में आशा बहाल करने वाले और देशों की स्थिरता व प्रगति लाने वाले हर क़दम का स्वागत करते हैं।

 

इससे पहले सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने रोएटर्ज़ से बात करते हुए, ईरान के ख़िलाफ़ निराधार दावों को दोहराते हुए कहा था कि उनका देश ईरान के साथ वार्ता के लिए तैयार है। उन्होंने देवोस में कहा था सऊदी अरब, ईरान के साथ बात चीत के लिए तैयार है लेकिन यह चीज़ ईरान पर निर्भर है। उन्होंने वार्ता के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। ईरान के विदेश मंत्री ने भी इससे पहले कहा था कि ईरान, सऊदी अरब व फ़ार्स की खाड़ी के तटवर्ती अन्य देशों से वार्ता के लिए तैयार है और हमारे पास इस क्षेत्र व हुर्मुज़ स्ट्रेट की सुरक्षा के संबंध में विशेष प्रस्ताव भी हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here