मोहम्मदी से इकरार अहमद खां व बरबर से अब्दुल मुईद खां पुनः नगर अध्यक्ष बनाए गये

0
99

 

Iqrar Ahmed Khan from Mohammadi and Abdul Mueed Khan from Berber were again made city president

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी(Mohammadi-Kheri)। समाजवादी पार्टी के ंिजलाध्यक्ष रामपाल यादव द्वारा घोषित की गयी कार्यकारणी के साथ-साथ नगर अध्यक्ष व पांच विधानसभा अध्यक्षों का भी मनोनयन हुआ है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल यादव द्वारा मोहम्मदी से पुनः इकरार अहमद खां को व बरबर नगर में समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं निवर्तमान अध्यक्ष अब्दुल मुईद खां को पुनः नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर बरबर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गयी। अब्दुल मुईद बहुत मिलनसार व हमेशा छोटे-बड़ो को साथ लेकर चलते हैं। पार्टी ने जब इन्हे पहली बार बरबर नगर अध्यक्ष बनाया था तबसे अभी तक अब्दुल मुईद के नेतृत्व में बरबर नगर ही नही क्षेत्र में पार्टी को नई ऊंचाई प्राप्त हुई। अब्दुल मुईद के पुनः नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देने वालो का देर रात्रि तक ताता लगा रहा। वही मोहम्मदी में भी पुनः इकरार अहमद खां को नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगो द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। जब हमारे संवाददाता ने इकरार अहमद खां से बात की तो उन्होने बताया कि मुझे 1992 में मोहम्मदी में समाजवादी पार्टी के पौधा रोपित करने वाले मोहम्मदी क्षेत्र के प्रथम नगर अध्यक्ष रहे मरहूम मुजीब अहमद सिद्दीकी द्वारा 1994 में समाजवादी पार्टी में सदस्य के रूप में जोड़ा गया तबसे मै समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही बनकर झण्डा ऊंचा करता रहा। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कई धरना प्रर्दशनो में शामिल रहा हमेशा पार्टी को आगे बढ़ाने की कोशिश करता रहा। पार्टी द्वारा सन् 2003 में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का मोहम्मदी नगर अध्यक्ष बनाया गया उसके बाद अपने पद पर इमानदारी से कार्य किया। तब पार्टी ने मुझ पर भरोसा जता युवजन सभा की जिला कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया। वर्ष 2018 में समाजवादी पार्टी द्वारा मुझे पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मैने नगर अध्यक्ष बनने के बाद पुराने व रूठो को मनाकर पुनः पार्टी से जोड़ने का कार्य किया है। पार्टी का यही विश्वास था कि जो पार्टी द्वारा मुझे पुनः नगर अध्यक्ष घोषित किया गया। इकरार अहमद खां ने जबसे समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है तबसे लेकर आज तक इकरार अहमद खां ने समाजवादी पार्टी को अपने बूथ हारने नहीं दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here