आईकू 12 अमेजन पर स्मार्टफोन की सभी कैटेगरी में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला स्मार्टफोन बन गया

0
298

 

नई दिल्ली: हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन ब्रांड आईकू को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हाल ही में लॉन्च किए गए फ्लैगशिप आईकू 12 को कस्टमर का जबरदस्त रिस्पांस मिला और इसी के साथ 4.6 की रेटिंग के साथ वह सभी प्राइज सेगमेंट में भारत में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला स्मार्टफोन बन गया है। इस रेटिंग ने इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है और यह हमारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को यूजर से मिली संतुष्टि को भी दर्शाता है।

12GB+256GB के लिए कीमत 52,999 रुपए (प्रभावी कीमत: 50,999 रुपए) और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 57,999 रुपए (प्रभावी कीमत: 54,999 रुपए) है। आईक 12 आईकू ई-स्टोर और अमेजन पर दो कलर ऑप्शन – लीजेंड और अल्फा में अवेलेबल है।

आईकू 12 भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन®️ 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जो सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू1 के साथ आता है। यह पावरफुल जोड़ी इमेज प्रोसेसिंग एफिशियंसी में काफी सुधार करने और स्मार्टफोन में बिजली की खपत को उल्लेखनीय रूप से कम करने के लिए सामंजस्यपूर्ण ढंग से काम करती है, जिससे निर्बाध परफॉर्मेंस प्राप्त होता है। यह 120W फ्लैश चार्ज टेक्निक के साथ आता है और 6.78″ 144 हर्ट्ज एलटीपीओ ओमोलेड डिस्प्ले (1260 × 2800 रेजोल्यूशन) से लैस है जो 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है जो आंखों पर ज्यादा दबाव डाले बिना किसी भी रोशनी की स्थिति में बेहद शानदार डिटेल्स प्रदान करता है। स्मार्टफोन में 50 एमपी + 50 एमपी + 64 एमपी लेजेंडरी ट्रिपल कैमरा है जिसमें 50 एमपी जीएन5 अल्ट्रा सेंसिंग मेन कैमरा और 64 एमपी 3एक्स टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा है जो 70 मिमी फोकल लेंथ पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का उपयोग करता है। इसमें फनटच ओएस पर बेस्ड लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here