IPL आल टाइम इलेवन: वसीम जाफर ने धौनी को बनाया कप्तान और रोहित को टीम में नहीं दी जगह

0
87
  • वसीम जाफर ने अपनी टीम में बतौर ओपनर क्रिस गेल का चयन किया और उनके जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल को टीम में शामिल किया।
  • केएल राहुल आइपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने आल-टाइम इंडियन प्रीमियर लीग इलेवन का चयन किया। भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेलने वाले वसीम जाफर ने अपनी टीम में क्रिस गेल, एम एस धौनी, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया। उन्होंने अपनी टीम की कप्तान चार बार सीएसके को चैंपियन बनाने वाले एम एस धौनी को चुना।

वसीम जाफर ने अपनी टीम में बतौर ओपनर क्रिस गेल का चयन किया और उनके जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल को टीम में शामिल किया। केएल राहुल आइपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। गेल ने आइपीएल में कुल 149 मैच खेले थे और इस लीग का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकार्ड उन्हीं के नाम पर दर्ज है। वसीम ने अपनी टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, मिस्टर आइपीएल सुरेश रैना और पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धौनी का चयन किया। वहीं जाफर की टीम के कप्तान व विकेटकीपर भी धौनी ही हैं।

वसीम जाफर ने अपनी टीम में बतौर आलराउंडर आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या को शामिल किया। हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी और टीम को पहली बार चैंपियन भी बनाया। वहीं वो अपनी फिटनेस हासिल कर चुके हैं और इस सीजन में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की साथ ही गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया। वहीं आंद्रे रसेल का भी प्रदर्शन आइपीएल सीजन 2022 में काफी अच्छा रहा। गेंदबाज के तौर पर उन्होंने अपनी टीम में राशिद खान, आर अश्विन/युजवेंद्रा चहल के अलावा लसिथ मलिंगा का चयन किया। जाफर ने अपनी टीम में आइपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को नहीं चुना तो वहीं उन्होंने एबी डिविलियर्स और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी।

वसीम जाफर आइपीएल  प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, केएल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एम एस धौनी (कप्तान व विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, आर अश्विन/युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here