Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeIPL 2022: 70 पारियों के बाद इस बल्लेबाज़ ने लगाया पहला अर्धशतक

IPL 2022: 70 पारियों के बाद इस बल्लेबाज़ ने लगाया पहला अर्धशतक

मुंबई। आइपीएल 2022 के 58वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रायल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान की टीम ने आर अश्विन की तेज अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की ली थी। इस मुकाबले में राजस्थान की तरफ से आर अश्विन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 38 गेंदों पर 2 छक्के व 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाए थे। आइपीएल में उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 70 पारियों के बाद पूरा किया था।

इस मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए आर अश्विन ने कहा कि इस सीजन के पहले ही मुझे बता दिया गया था कि बल्लेबाज के रूप में मुझे ऊपरी क्रम पर भेजा जाएगा। हमने कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेले थे जिसमें मैंने पारी की शुरुआत की थी। इस अनुभवी आफ स्पिनर ने कहा कि मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की और इसलिए यह देखकर अच्छा लग रहा है कि मुझे उसका फायदा मिल रहा है। आइपीएल से पहले किए गए अभ्यास के बारे में अश्विन ने कहा कि मैं सत्र के शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी में अच्छी लय में था। मैंने बल्लेबाजी पर थोड़ी मेहनत की, अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव किया। अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छा लग रहा है लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला पाया।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की जीत में मिशेल मार्श ने अहम भूमिका निभायी। मार्श ने पहले तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये और बाद में 89 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनके अलावा डेविड वार्नर ने 52 रन बनाए।मार्श ने कहा कि पावरप्ले में गेंद स्विंग कर रही थी, इसलिए जब से मैंने टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से मेरे लिये यह सबसे मुश्किल पावरप्ले था। उन्होंने आस्ट्रेलिया के अपने साथी वार्नर की भी प्रशंसा की। मार्श ने कहा कि मुझे डेविड वार्नर के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है और हमने काफी अच्छी साझेदारियां की हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular