नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत में कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके महेंद्र सिंह धौनी ने दोबारा से चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल ली। अब उनके टीम की कप्तानी लेने के बाद से नतीजे भी बदले हैं। रविवार को टीम ने दिल्ली के खिलाफ 91 रन की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के बाद अब उसके प्लेआफ की उम्मीद भी बढ़ी हैं।
महेंद्र सिंह धौनी की एक तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी से पहले धौनी को पवेलियन में बैठे बल्ले को मुंह से काटते हुए देखा गया। टीवी पर इस चीज को दिखाए जाने के साथ ही लोगों ने उनकी इस तस्वीर को वायरल करना शुरू कर दिया।
धौनी ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी की बारी आने से पहले बल्ले को मुंह से काटा था। इस चीज को मैच के प्रसारण से दौरान कैमरा ने पकड़ लिया। जैसे ही लोगों को यह वीडियो मिला उन्होंने इसको सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। धौनी के बल्ले को खाने पर सवाल किए जाने लगे जिसे देखते हुए धौनी के साथ खेल चुके स्पिनर अमित मिश्रा ने जवाब दिया।
मिश्रा ने ट्वीट करते हुए जवाब लिखा, अगर जो आप इस बात को लेकर सोच में हैं कि आखिर अक्सर धौनी अपने बल्ले को खाते हुए क्यों दिख जाते हैं। मैं इस बात पर आपको बताना चाहूंगा कि वह ऐसा अपने बल्ले पर लगे टेप को पूरी तरह से हटाने के लिए किया करते हैं। आप उनके बल्ले के उपर एक भी टेप या उसका कोई धागा नहीं देख पाएंगे।