एप्पल के नए आईफोन 11 की रेंज शुक्रवार को जब चीन के बाजार में उतरी तो उसका स्वागत करने के लिए दर्शकों की भीड़ का कोई अता पता नहीं था. आमतौर पर हाथ में फोन लेकर स्टोर से उछलते हुए निकलने वाले ग्राहक भी नहीं दिखे.
अमेरिका की दिग्गज तकनीकी कंपनी एप्पल के फोन को लेकर इतना ठंडा उत्साह अब तक कभी नहीं देखा गया था. चीन में फोन की बिक्री शुरू होने पर स्टोर के बाहर कुछ बेहद समर्पित आईफोन ग्राहक जरूर नजर आए. इनमें वो बात नहीं थी जो स्टोर खुलने के घंटो पहले से कतार बना कर खड़े सैकड़ों ग्राहकों के चेहरे पर दिखाई देती थी.
दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में एप्पल के फोन का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. आमलोग और कारोबारियों के साथ ही बाजार के विशेषज्ञ और तकनीक के जानकार भी इस पर बारीकी से नजर रखते हैं. दुनिया में मोबाइल फोन के सबसे बड़े बाजार में एप्पल को सस्ते और फीचरों से लदे स्मार्टफोन की चुनौतियों का सामना हाल के वर्षों में करना पड़ रहा है.
शंघाई और बीजिंग के स्टोर के बाहर बमुश्किल कुछ दर्जन ग्राहक ही नजर आए. बीते साल भी जब आईफोन एक्सएस बाजार में उतरा था तब सैकड़ों ग्राहकों ने कई घंटे पहले से खड़े हो कर उसकी अगवानी की थी. हर ग्राहक इस कोशिश में था कि जल्दी से जल्दी उसे आईफोन का नया संस्करण मिल जाए.
हालांकि चीन में स्टोर से ज्यादा उत्साह ऑनलाइन दुकानों में नजर आ रहा है. यहां पिछले हफ्ते आईफोन की बुकिंग शुरू हो गई थी. इनकी कीमत 699 डॉलर से 1099 डॉलर के बीच है. विश्लेषकों का कहना है कि पिछले साल आईफोन को अच्छी शुरुआत मिली है. ऑनलाइन स्टोर जेडी डॉट कॉम के मुताबिक आईफोन 11 सीरिज की बुकिंग एक्स आर की तुलना में 480 फीसदी ज्यादा हुई है.
शुक्रवार को बीजिंग के स्टोर में फोन खरीदने पहुंचे ग्राहकों में एक ने बताया कि वह पेशे से प्रोग्रामर है और उसके पास आईफोन 3 से लेकर अब तक का हर आईफोन मौजूद है. उसका कहना है कि वह ज्यादा महंगे फोन आईफोन प्रो को लेकर उत्साहित है जिसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं. इस ग्राहक ने रॉयटर्स से कहा, “तस्वीर लेने के लिए यह रात की तस्वीरों के लिए बहुत अच्छा है और तस्वीर साफ आती है.”
एक दूसरे ग्राहक ने हालांकि कहा कि उसे यह चिंता है कि यह फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा या नहीं. चीन में हुआवे और वीवो ऐसे फोन पहले ही बाजार में उतार चुकी है जो 5जी पर भी चलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि एप्पल अपने अगले संस्करण के फोन में यह सुविधा डालेगा. अगले साल के अंत तक बड़े शहरों में 5जी नेटवर्क हर जगह होने की बात कही जा रही है.
चीन में आईफोन 11 के आने से एक दिन पहले चीनी कंपनी हुआवे ने नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा. यह ज्यादा कॉम्पैक्ट है, इसके कैमरे ज्यादा सेंसिटिव हैं और इसकी स्क्रीन मोड़ी जा सकती है. एप्पल की तुलना में यह खूबियां इसे आकर्षक बनाती हैं. कंपनी ने इस आशंका को भी खारिज किया है कि गूगल के मशहूर एप्प इसमें नहीं चलेंगे.
हुआवे को चीन के ग्राहकों से बड़ा समर्थन मिल रहा है, खासतौर से जब से यह कंपनी अमेरिका और चीन के बीच चल रहे कारोबारी जंग में फंस गई है. कंपनी ने चीन में एप्पल के बड़े बाजार को अपना बना लिया है.