नगर में सीवर लाईन निर्माण कार्य की जांच शुरु

0
255

अवधनामा संवाददाता

गाजीपुर। भाजपा सरकार की लगभग 200 करोड़ की सबसे बड़ी परियोजना सीवर लाईन बिछाने निर्माण कार्य की जांच एमएलसी विशाल सिंह “चंचल ‘ने जांच कमेटी द्वारा की जा रही है । प्रथम चरण में सिंचाई विभाग के सामने पूर्व विधायक अलका राय के घर से लेकर अपना बाजार तक खुदाई कर। जांच टीम ने बड़ी बारीकी से निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सीवर लाईन की जांच की खबर लगते । जिले में सियासी पारा गरम हो गया। पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। एमएलसी चंचल सिंह ने बताया कि सीवर लाईन में घटिया सामाग्री का प्रयोग होने तथा निर्माण कार्य में भ्रष्‍टाचार की शिकायतें मिल रही थी। जिसपर हमने जिलाधिकारी को जांच कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर के नेतृत्‍व में पीडब्‍ल्‍यूडी व जल निगम के अधिशासी अभियंता नगर पालिका गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी की एक टीम बनायी है। जांच टीम द्वारा आज प्रथम दिन निर्माण कार्येां का गड्ढा खोद कर निरीक्षण किया गया है।
मुख्‍यमंत्री की जीरो टॉलरेंस के नीति के अंतर्गत विकास कार्यों में भ्रष्‍टाचार कतई बर्दाश्‍त नही होगा। जांच कमेटी अन्य मार्गों पर भी बिछाये गये सीवर लाईनों की भी जांच करेगी। रिपोर्ट आने पर सख्‍त कार्यवाही होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here