सिकटा में अनियमितता को लेकर पांचवी बार हुई जांच, मिले कई फाल्ट

0
155

अवधनामा संवाददाता

पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का गांव के ही लोगों ने कराया जांच

पहली जांच टीम ने रिपोर्ट में दर्शा दिया सब कुछ सही, शिकायतकर्ता नही थे सनतुष

अवधनामा संवाददाता

मथौली, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत सिकटा में पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने मौके से पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। शिकायती पत्र के आधार पर बिंदुआर जांच की गई, जहां सत्यापन में कई विकास कार्य सही मिले और कई पर संसय था, जिस पर डीडीओ ने आख्या से मिलान कर रिपोर्ट बताने की बात कही।

बता दें कि उक्त गांव निवासी डॉ निजामुद्दीन व लाल जी पांडेय ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को 11 बिंदुओं की शिकायती पत्र देकर पूर्व प्रधान नसरुद्दीन अंसारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2017, 18 व 2019, 20 में कराए गए कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया था। जिसके आधार पर टीम गठित कर 23 जून 2022 को संजीव कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग कुशीनगर टीम के साथ कार्यस्थल पर जाकर जांच किया था। शिकायतकर्ता को जांच की सूचना उसके मोबाइल पर दी गई किंतु वे स्वयं या उनके प्रतिनिधि जांच के दौरान कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हुए। जांच के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। पहली जांच टीम ने मौके पर सभी कार्य सही पाया जिसका आख्या रिपोर्ट जिम्मेदारों को प्रस्तुत कर दिया।

पहले जांच से संतुष्ट नहीं था शिकायतकर्ता, पांचवी बार हुई जांच

शिकायतकर्ता पहले जांच से से संतुष्ट नहीं था। वह फिर जांच आख्या समेत शिकायती पत्र अधिकारियों को सौंपकर मांग किया था। जिसके क्रम में नामित जांच अधिकारी जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा ने मंगलवार को सिकटा गांव पहुंचकर शिकायतकर्ता के साथ भौतिक जांच शुरू किया। शिकायतकर्ता ने पांचवी बार जांच कराया जहां नंदलाल के घर से गिरधारी के घर तक सड़क नाली व इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 10,57,350 स्वीकृति दिखा रहा है लेकिन असल धनराशि 101372 रुपए का ही स्टीमेट है। यहां क्लर्कियल मिस्टेक से पैसा ज्यादा बता रहा है जिसे विभाग ठीक करेगा। इसके साथ ही नहर से कब्रिस्तान तक कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात क्षेत्र के बेलवा सुदामा में बना अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, जिसमें काम चल रहा था। बन्धा पर पौधरोपण करने को कहा। इसी क्रम में सोनिया गांव में बन रहे मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया जिसमें गेट का काम अधूरा था, उसको पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके बाद ब्लॉक मोतीचक का निरीक्षण किया। इस मौके पर पर खंड विकास अधिकारी मोतीचक अनिल कुमार राय, एडीओआईएसबी प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत अनवारुल हक, मोहम्मद जान अली, सचिव शबाना खातून, रिजवान रुही, धनंजय एलपति त्रिपाठी, श्वेता यादव, सुरेंद्र गुप्ता, समरजीत सिंह, प्रभात सिंह, रंजना प्रजापति, अमित यादव, प्रधान गोविंद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here