अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ सिंगरौली बुधवार को सिंगरौली स्थित कोल इंडिया लिमिटेड की एक प्रमुख अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ की थीम पर 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया ।
इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय स्थित स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण , निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मालिक, एनसीएल के जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई महासचिव, मुख्यालय के महाप्रबंधकगण, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, व स्थानीय लोग, महिलाओं व बच्चों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया ।
मुख्यालय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि हम सभी को योगाभ्यास अपनी दिनचर्या का भाग बनाना चाहिए। दैनिक योगाभ्यास तनावमुक्त रहने व स्वस्थय शरीर के लिए अहम है। साथ ही उन्होने योग के विभिन्न लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करने का भी आह्वान किया।
गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों मे भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एनसीएल परिवार ने विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया । इससे पूर्व विभिन्न परियोजनाओं में योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया था । इस शिविर के दौरान योग एवं ध्यान प्रशिक्षण के साथ साथ योग से संबन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध, पेंटिग, स्पीच इत्यादि का भी आयोजन किया गया।