ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में मनाए जा रहे योग महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 27/5/ 2023 को योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो. एन.बी. सिंह के संरक्षण में किया गया। कार्यशाला का आयोजन डॉ. मो. शारिक, शारीरिक शिक्षा विभाग एवं डॉ. नलिनी मिश्रा, समन्वयक, महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, कर्मचारियों, शिक्षकों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के पास के गांव के निवासियों ने सहभागिता की। कार्यशाला में महिलाओं की विशेष भागीदारी रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ.मो. शारिक ने योग के महत्व पर प्रतिभागियों से चर्चा की। इस कार्यशाला के आयोजन में डॉ. हसन मेहंदी का विशेष योगदान रहा।विश्वविद्यालय के एलुमनाई ने प्रतिभाग करके कार्यशाला को सफल बनाया।
भाषा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Also read