Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeएनटीपीसी सिंगरौली में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 मनाया गया

एनटीपीसी सिंगरौली में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 मनाया गया

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 की  थीम “मानवता के लिए योग” बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित डॉ अंबेडकर भवन में विभिन्न प्रकार के योगा अभ्यास एवं योग-स्वास्थ संबंधी प्रस्श्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर  बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने उद्भोधन में सभी को योग करने के सलाह दी एवं योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में महत्ता प्रदान करने को कहा ताकि सभी जन स्वस्थ, प्रसन्न मन, मस्तिष्क और बुद्धि-विवेक युक्त रहकर स्वयं, परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके। उन्होने कहा कि योग से ही भारत निरोग होगा एवं स्वस्थ-समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा ।
योग को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर एवं मनोरंजन केंद्र में सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक सप्ताह भर योग कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
योग प्रशिक्षक  राजीव कुमार, प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर के दिशा निर्देशन में जीवन को सुखद, सुगम बनाने हेतु विभिन्न आसनों जैसे सर्वांग आसन, भुजंगासन, ताड़ासन, शलभासन, हलासन, कुर्सी आसन, उष्ट्रासन, वृक्षासन, वज्रासन, नौकासन, त्रिकोणासन, सेतुबंध आसन, सूर्य नमस्कार, शवासन एवं प्राणायाम के आयाम सिखाये गए।
इस अवसर पर  जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा-वनिता समाज,  बी एन झा, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस),   अंजु झा, बाल भवन प्रभारी, वनिता समाज की सदस्याएं, यूनियन एवं एसोशिएशन के मानद प्रतिनिधि गण उपस्थित रहें।
सम्पूर्ण योग कार्यक्रम  बीजोय कुमार सिकदर, प्रमुख (मानव संसाधन),  रजनीश कुमार खेतान, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  नरेश कुमार , उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन),   जे पी कुशवाहा, उप महाप्रबंधक (पी एंड एस) एवं  एस के सिंह, महामंत्री (एचएमएस) के सहयोगात्मक प्रयास से  संपन्न कराया गया। योग प्राणायाम शिविर मे भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों द्वारा उत्साह पूर्ण प्रतिभाग किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular