डॉ. आशीष तिवारी ने उपस्थित वृद्धजनों को विभिन्न बीमारियों के बारे में दी जानकारी
महोबा। एनसीडी कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष तिवारी द्वारा वृद्धजनों की स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम में श्री रामकृष्ण छितरवारा, रामलाल मांगरोल कला, परमानंद सहित कई वृद्धजन उपस्थित रहे।
डॉ. आशीष तिवारी ने उपस्थित वृद्धजनों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे स्वस्थ जीवनशैली और नियमित स्वास्थ्य जांच से खुशहाल बनाया जा सकता है। डॉ. तिवारी ने पौष्टिक भोजन, धूम्रपान व तंबाकू से दूरी, शराब से बचाव, दैनिक सक्रियता, भरपूर व्यायाम, शारीरिक गतिविधियों, सामाजिक मेलजोल और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।
वृद्धजन संगोष्ठी में बीसीपीएम शिवचरण पाल ने बुजुर्गों के स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक जांचों के बारे में बताया। उन्होंने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, पक्षाघात, कैंसर, अल्जाइमर, टीबी, निमोनिया, डिप्रेशन, बहरापन और हड्डी व जोड़ों से संबंधित वृद्धावस्था रोगों की जांच पर जोर दिया। शिवचरण पाल ने बताया कि ये सभी जांचें सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध हैं और इन्हें समय-समय पर करवाते रहना चाहिए।