अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस इवेंट का किया गया आयोजन

0
58
जिलाधिकारी के आदेश एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस इवेंट का आयोजन जूनियर हाइस्कूल करनई में किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बाल दिवस के शुभ अवसर पर 100 छात्र, छात्राओं को हैंडबुक वितरित किया गया।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में भी जागरूक किया गया। चाइल्ड लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली एवं उनसे प्राप्त होने वाले सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1090, 1098 1076, 102, 108, 181 के बारे में भी समस्त छात्रों को बताया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक एवं वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक प्रिया सिंह, नीलम शुक्ला, हर्षवर्धन, सविता, रंजना उपस्थित रहीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here