अंतरिम बजट युवाओं के साथ धोखा- युवा कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा–

0
194

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। कांग्रेस नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वरुण मिश्र ने आज पेश हुए अंतरिम बजट को युवाओं के साथ धोखा बताया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि बजट से युवा निराश हुआ है। उसे उम्मीद थी कि सरकार इस चुनावी बजट में युवाओं के लिए कुछ लोक लुभावन संभावनाएं लाएगी और रोजगार से संबंधित बातों पर सरकार गौर करेगी। लेकिन जिस तरह से वित्तमंत्री ने सदन के भीतर एक रटा रटाया स्टेटमेंट दे दिया उससे देश के नौजवानों को निराशा हुई है। सरकार ने रोजगार की तो सदन में चर्चा ही नहीं की न ही महंगाई को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। आज ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े हैं जिसका असर जरूरी चीजों पर भी पड़ेगा खाने पीने की चीजों के दामों में भी वृद्धि होगी लेकिन सरकार ने बड़ी बेरहमी से जन भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बीजेपी को लगता है कि वह धर्म के नाम पर लोगों को भड़काकर उनका वोट ले लेगी और चुनाव जीत जायेगी। फिलहाल इस बजट से देश की जनता निराश है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here