अवधनामा संवाददाता
सीमावर्ती राज्यों व अन्तरजनपदीय के अधिकारीगण के साथ अन्तर्राज्जीय/जनपदों के सीमाओं, अपराधों अन्य विषयों पर वार्ता की गयी
कानून/शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही
सोनभद्र/ब्यूरो। आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के दृष्टिगत बुधवार को राम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी व उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर तथा जनपद सोनभद्र से सटे सीमावर्ती राज्यों बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व जनपद मीरजापुर, चन्दौली, गाजीपुर, आदि जनपदों से आये उच्चाधिकारीगण के साथ इण्टर स्टेट बॉर्डर मीटिंग की गयी । बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया । इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण परिवेश में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग/पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी तथा इस सम्बंध में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा समस्त सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान के0पी0 वेंकटेश्वर राव, अपर पुलिस महानिदेश, रीवा म0प्र0, अंकित गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा, छत्तीसगढ़, अखिलेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़, राजकुमार लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक, पलामू, झारखण्ड, मिथिलेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, रीवा, म0प्र0, मुथुकुमार स्वामी बी, मण्डलायुक्त विन्ध्याचंल मण्डल, आर0पी0 सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्याचल मीरजापुर, नवीन चन्द्र झा, पुलिस उप महानिरीक्षक, शाहाबाद परिक्षेत्र डिहरी, बिहार, डॉ0 ओमप्रकाश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी, आर0पी0 सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर, चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, ललित मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कैमूर बिहार, रविन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक, सीधी म0प्र0, मो0 यूसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, म0प्र0, लालमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, छत्तीसगढ़, दुर्गा प्रसाद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया, डॉ0 राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सारण बिहार, मुन्ना लाल चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक मऊगंज, म0प्र0, कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, सोनभद्र, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) जनपद सोनभद्र, सरोज, पुलिस उपाधीक्षक, रोहतास (बिहार), विनोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय सिवान, (बिहार), मो0 असफाक अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक, बक्सर (बिहार) सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।