अवधनामा संवाददाता
बांदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा विष्वविद्यालय के प्रथम दो-दिवसीय अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव- 2023 का आयोजन 16-17 फरवरी, 2023 को किया जा रहा है। आज दिनांक 16 फरवरी 2023 को युवोत्सव-2023 के उद्द्याटन सत्र में मुख्य अतिथि कुलसचिव डा0 एस.के. सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व को रेखांकित किया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो0 अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस युवा महोत्सव के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राएं, यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर सांइसेज, बंगलेरू, कर्नाटक में 13-17 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाले 21वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि विष्वविद्यालय युवा महोत्सव में विष्वविद्यालय की ओर से प्रतिभाग करेगें।
युवोत्सव-2023 के आयोजन सचिव एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा0 के0 एस0 तोमर ने बताया कि इस वर्ष युवोत्सव में फाइन आर्ट कैटेगेरी के अर्न्तगत 5, साहित्यक कैटेगरी में 4 तथा म्यूजिक एवं थियेटर श्रेणी में 4 प्रतियोगिताओं को मिलाकर कुल 14 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें विष्वविद्यालय के चारों महाविद्यालयों के लगभग 100 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में डा0 धीरज मिश्रा, सहायक प्राध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डा0 सौरभ, सहायक प्राध्यापक ने किया।
कार्यक्रम के उद्द्याटन सत्र में प्रो0 मुकुल कुमार, अधिष्ठाता पी.जी.एस. प्रो0 जी.एस.पंवार, अधिष्ठाता कृषि, प्रो0 एस.वी. द्विवेदी, अधिष्ठाता उद्यान, प्रो0 संजीव कुमार, अधिष्ठाता वानिकी, डा0 वदंना कुमारी, सह-अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान, प्रो0 अजीत सिंह, वित्त नियंत्रक सहित विष्वविद्यालय के समस्त निदेषकगण, प्राध्यापकगणों सहित विष्वविद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।