प्रयागराज। (Prayagraj) अवैध शराब में संलिप्त (Engaged) लोगों व माफिया से प्रयागराज में कितने पुलिस कर्मियों का कनेक्शन है, इस बारे में छानबीन (Investigation ) तेज हो गई है। कुछ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत उजागर (Expose ) होने के बाद यह कवायद (Drill) प्रयागराज में शुरू हुई है। इसके लिए खुफिया एजेंसी से लेकर मुखबिरों (Informants) का सहारा लिया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि नवाबगंज (Nawabganj) थाना क्षेत्र में शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों (High officials ) ने दारोगा दीपक कुमार सिंह (Deepak Kumar singh) और हेड कांस्टेबल श्रीनिवास यादव (Srinivas Yadav ) को एक स्थान पर छापेमारी करने के लिए भेजा था, मगर दोनों बताई गई जगह की बजाय दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। मामले में लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended )कर दिया।
नवाबगंज (Nawabganj) थाने में ही तैनात रहे दारोगा विवेक कुमार राय (Vivek Kumar Ray) व अमित कुमार (Amit Kumar Ki) की शराब माफिया हबीब से मिलीभगत थी। दोनों पुलिसकर्मी हबीब (Habeeeb) और उसके कारनामों को अच्छे तरीके से जानते थे, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण प्रदान करते थे। जब हबीब को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी तो उसके गिरोह के खिलाफ भी कार्रवाई करने में दोनों दारोगा परहेज कर रहे थे। एसएसपी का यह भी कहना है कि हबीब (Habeeb) के मुकदमे में भी दारोगा को अभियुक्त बनाया जाएगा। उसके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।