बीमा कम्पनियां डाटा की कमियों को जल्द ठीक कर किसानो को करें भुगतान : जिलाधिकारी

0
112

 

Insurance companies should fix data deficiencies and pay to farmers: District Magistrate

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में उप निदेशक कृषि ने बताया कि आज की यह बैठक किसान सम्मान निधि के लंबित आवेदनों में संशोधन हेतु आ रही कमियों को दूर करने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा हेतु आयोजित की गई है। जनपद में किसान सम्मान निधि के जो भी आवेदन लंबित हैं, उनमें से 6256 आवेदन आधार मिसमैच डाटा के हैं। जिले में केसीसी के कुल 9163 आवेदन लंबित हैं। डिस्ट्रिक कॉरपोरेटिव बैंक में लगभग 250 आवेदनों में डाटा मिसमैच था जो शत-प्रतिशत ठीक करा लिया गया है। जनपद में अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लगभग 02 लाख 40 हजार कृषकों को लाभान्वित किया गया है। इसके साथ ही फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021 में 01 लाख 39 हजार 574 कृषकों का पंजीकरण हो चुका है। इन लाभार्थियों की बैंक में फीडिंग कराकर क्रॉप कटिंग के आधार पर पात्र कृषकों को लाभ दिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बीमा कम्पनियों के स्तर पर जितने भी आवेदनों में डाटा मिसमैच है, उन्हें बीमा कम्पनियां ठीक कर लें। खरीफ 2019 में फसल बीमा के तहत शासनादेश के बैंक लाभार्थियों को लाभ दिलायें। इसके साथ ही उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो धनराशि गलत खातों में पहुंच गई है, उसकी वसूली खातों से कराकर भारत कोष में जमा करायें। बैठक में एडीएम न्यायिक, डीडी कृषि, एलडीएम सहित विभिन्न बैंकों एवं बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here