मानकमऊ रोडवेज अड्डे पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश

0
120
  • प्रबंध निदेशक ने मेयर, विधायक व अधिकारियों के साथ किया बस स्टैंड का निरीक्षण

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। प्रबंध निदेशक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम संजय कुमार ने मानकमऊ स्थित रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया और बस स्टैंड पर पानी, शेड, लाइट आदि सुविधाओं के साथ उसे व्यवस्थित और विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज व नगर निगम को समन्वय बनाते हुए बस स्टैंड पर व्यवस्थाएं बनाने को कहा।

प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी संजय कुमार बृहस्पतिवार की सुबह मानकमऊ स्थित रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे। मेयर संजीव वालिया, विधायक राजीव गुंबर, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, नगरायुक्त गजल भारद्वाज, एसएसपी विपिन ताड़ा व अपर नगरायुक्त राजेश यादव के अलावा रोडवेज के अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर विधायक राजीव गुंबर ने संजय कुमार से यात्रियों को धूप, बारिश आदि से बचाव के लिए बस स्टैड पर शेड, शुद्ध पेयजल, शौचालय तथा प्रकाश व्यवस्था का सुझाव दिया। नगर विधायक ने इसके अलावा बसों के आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए राजबाहे की दिशा मे पुलिया बनवाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि चार ओर से खुला होने के कारण बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है, अतः बस स्टैंड के चारो ओर एक चारदीवारी भी बनवायी जानी चाहिए। संजय कुमार ने नगर विधायक से सहमति जताते हुए नगर निगम व रोडवेज अधिकारियों को परस्पर समन्वय बनाकर ये सब व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी संजय कुमार ने बस स्टैंड के प्रवेश स्थल को ठीक कराने तथा बाहर बोर्ड लगाकर उसका एक प्रवेश द्वार बनवाने के भी निर्देश दिए। संजय कुमार ने मेयर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व नगरायुक्त से भी राज्य परिवहन यातायात व व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने प्रबंध निदेशक को आश्वस्त किया कि पेयजल, प्रकाश व शौचालय आदि नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को शीघ्रातिशीघ्र कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर एक शौचालय पूर्व में नगर निगम द्वारा संचालित है तथा महिलाओं के लिए एक पिंक टॉयलेट भी बनवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ठंडे पानी के एक वाटर कूलर की व्यवस्था भी बस स्टैंड पर की गयी है।

विधायक राजीव गंुंबर ने कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र देकर तथा प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी संजय कुमार से मुलाकात कर सहारनपुर में एक अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनवाने की मांग की थी। संजय कुमार ने इस सम्बंध में भी अधिकारियों से वार्ता की और रोडवेज व निगम अधिकारियों को समन्वय बनाकर उसके लिए स्थान चयन करने के निर्देश दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here