Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurपंजीकृत लाभार्थियों को ड्राई राशन वितरण करने के निर्देश

पंजीकृत लाभार्थियों को ड्राई राशन वितरण करने के निर्देश

Instructions for distribution of dry ration to registered beneficiaries

अवधनामा संवाददाता

प्रभारी डीएम ने जिला पोषण समिति की बैठक में की समीक्षा

ललितपुर। (Lalitpur) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि आंगनबाडी केन्द्रों पर कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये केन्द्र पर पंजीकृत लाभार्थियों ड्राई राशन (गेंहू, चावल दाल एवं तेल) का नियमित रूप से वितरण किया जाये।

प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा केन्द्र पर 0 से 05 वर्ष के पंजीकृत समस्त बच्चों का वजन कर सैम/मैम बच्चों का चिन्हांकन किया जाये तथा उनका पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर संन्दर्भन के साथ-साथ स्वास्थ्य प्रबन्धन भी किया जाये। एस.आर.एल.एम. विभाग द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों को आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को केन्द्र से राशन ले जाने हेतु बैग/थैला उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्वयं सहायता समूहों द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों को ड्राई राशन के वितरण करने के निर्देश दिये गये। पंचायती राज विभाग को कायाकल्प योजनान्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों के अपग्रेडेशन हेतु तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित/मरम्मत कराये गये शौचालयों की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में निर्मित आंगनबाडी केन्द्र भवनों की गुणवत्ता जांच एवं सम्बन्धित भवनों को हैण्डओवर कराने के निर्देश दिये गये है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में निर्मित हो चुके आंगनबाडी केन्द्र भवनों की तकनीकि जाचं एवं हस्तान्तरण की कार्यवाही 15 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में आंगनबाडी केन्द्रों पर ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्मित/मरम्मत किये गये शौचालयों का कार्यपूर्ति विवरण एवं उपभोग प्रमाण-पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 217 आंगनबाडी केन्द्र भवनों का शत प्रतिशत बाह्य विद्युत संयोजन हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर गठित कोविड-19 से बचाव हेतु निगरानी समितियों को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये कुपोषित बच्चों के परिवारों को गौशालाओं से गायों को वितरित/सुपुर्द कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में सीडीओ, एसीएमओ, डीडीओ/पी.डी.डी.आर.डी.ए., डी.सी.मनरेगा/एन.आर.एल.एम., प्रोबेशन अधिकारी, सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ए.ई.पी.डब्लू.डी., जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी जिला पंचायत अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी ललितपुर एवं जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular