बैच संचालित न करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश

0
93

अवधनामा संवाददाता

समीक्षा बैठक में सेवा प्रदाताओं से डीएम ने ली जानकारी
 
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति, जिला कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार, ललितपुर में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिये गये कि कौशल विकास मिशन से आबद्ध निजी/राजकीय प्रशिक्षण प्रदाताओं को जनपद हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति करने एवं जिन निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा अभी तक जनपद में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित व बैच संचालन नही किया है, वह 01 सप्ताह में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित व बैच संचालन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी क्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व दीन दयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्य योजना (डी.डी.यू.-जी.के.वाई.) के प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी कौशल प्रशिक्षण योजनाओं से जनपद के युवक-युवतियों को लाभान्वित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षाथियों को सेवायोजित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदाताओं को आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों पर रसोई, भोजनकक्ष व प्रशिक्षण केन्द्रों पर समुचित साफ-सफाई रखने के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला कौशल समिति/जिला कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय,एवं समिति के सदस्यगणों के साथ उ.प्र. कौशल विकास मिशन से आबद्ध निजी/राजकीय प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधियों, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व डी.डी.यू.-जी.के.वाई. प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधियों के साथ जिला समन्वयक मानसिंह भारती, एम.आई.एस. मैनेजर आरिफ खांन, एम.जी.एन.एफ. फैलो सुश्री रागिनी मल, कार्यालय सहायक प्रेमचन्द्र प्रजापति एवं कमलेश सेन इत्यादि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला समन्वयक मानसिंह भारती ने सभी का आभार जताया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here