अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी। खण्ड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने मंगलवार को गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। जिला अधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गौ आश्रय स्थल पिपरिया कप्तान, मंजगवा, करौंदा का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में स्थापित सुविधाओं के अलावा पानी, भूसा, चोकर, उपस्थित सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। छोटी छोटी कमियां मिलने पर तत्काल सुधार करने के आदेश दिए और कहां कि ठण्ड का समय आ रहा है जिन गौशालाओं में पशुओं की मात्रा ज्यादा है वह सभी अभी से टीन सेड डाल ले। पशुओं को ठण्ड से बचाव के लिए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। ठण्ड के समय सुविधा न मिलने पर निश्चित रूप से कार्यवाई की जाएगी। पशुओं के के लिए हरे चारे की बुवाई करवा दें ताकि पशुओं को हरा भरा चारा मिलता रहे। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। अगर कोई भी पशु बीमार होता है तत्काल डाक्टर को सूचना दें ताकि उसकी तत्काल प्रभाव से इलाज चालू हो। जो भी ब्लाक क्षेत्र में गौशाला हैं उनमें किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिस कर्मचारी की लापरवाही पाई गई उस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाई की जाएगी। हम सभी को सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करना है और बताया कि जिला अधिकारी का सख्त निर्देश दिए हैं यदि किसी गौशाला में ठण्ड व भूख से मृत होती है तो जिम्मेदार कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहे।