मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी नाकाबिले बरदाश्त : कारी उस्मान

0
113

Insatiable indecisiveness in the honor of Mohammed Saheb: Qari Usman

अवधनामा संवाददाता

दारुल उलूम देवबंद ने की गुस्ताखे रसूल नरसिंहानंद सरस्वती को गिरफ्तार करने की मांग

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Firoz Khan Deoband) इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम कारी उस्मान मंसूरपुरी ने शिव शक्ति धाम डासना के महंत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा इस्लाम धर्म के आखिरी नबी मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी किए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से गुस्ताखे रसूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अविलम्ब गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
सोमवार को जारी ब्यान में कारी उस्मान मंसूरपुरी ने कहा कि हाल ही में नरसिंहानंद सरस्वती ने मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी कर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत की थी लेकिन आज तक गुस्ताखे रसूल को गिरफ्तार नहीं किया गया। देश का संविधान किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने की इजाजत नहीं देता। इसलिए ऐसे अमन के दुश्मनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई बेहद जरूरी है। कहा कि कि हम केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि देश की शांति भंग करने का प्रयास करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कार्यवाहक मोहतमिम ने मुसलमानों से भी अपील की है कि वह सब्र के साथ काम लें और कोई भी ऐसा कदम न उठाएं जिससे देश की शांति भंग करने का मंसूबा बनाने वाले अपने मकसद में कामयाब हो। कहा कि जरूरी है कि मुसलमान कानून का सहारा लेकर समाज के ऐसे दुश्मनों को उनके असल ठिकाने तक पहुंचाने का काम करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here