महोत्सव के तीसरे दिन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्बारा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित क़ी गई। जिसमें चयनित शिक्षकों द्वारा जनपद में बेसिक शिक्षा क़ी प्रगति व नवाचार पर चर्चा क़ी गई। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर ने कहा क़ि जनपद को निपुण बनाने के लिए शिक्षकों का साथ चाहिए। उनका उद्देश्य शिक्षकों को दंडित करना नहीं बल्कि विद्यालयों में शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाना है़। कहा क़ि शिक्षक बच्चों को चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, वैज्ञानिक आदि बनने के लिए प्रेरित करें। विद्यालयों का भौतिक वातावरण बेहतर हुआ है़। जहां कमी है़ वहां ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है़। सभी के सहयोग से शीघ्र ही जनपद आकांक्षी की श्रेणी से बाहर निकल जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा क़ि शिक्षक बच्चों को जिज्ञासु बनाइये, उनकी प्रतिभा स्वतः निखर जाएगी। सीडीओ ने सभी शिक्षकों से नवाचारी शिक्षकों से प्रेरणा लेने की अपील किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की मंशानुरुप विभाग की योजनाओं को जनपद में लागू कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में वे सदैव प्रयासरत रहेंगे। एसआरजी अंशुमान सिंह द्वारा निपुण विद्यालयों के संदर्भ में प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके पूर्व कंपोजिट विद्यालय पचपेडवा के बच्चों व एआरपी विनयकांत मिश्रा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नितेश पांडेय के संचालन में जिला समन्वयक सुरेन्द्र श्रीवास्तव, करुनपति, आशीष, डीपी, अमित शुक्ला व रितेश श्रीवास्तव, एमआईएस प्रभारी अमित पाण्डेय सहित शिक्षक संगठनों के राधेरमण त्रिपाठी, योगेंद्र पांडेय, आदित्य शुक्ला, रमेश मिश्रा,कलिमुल्लह आदि मौजूद रहे।
इन शिक्षकों ने किया नवाचार का प्रस्तुतिकरण
कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक जावेद आलम, वंदना त्रिपाठी, अमित यादव, अभिषेक कुमार, विष्णु त्रिपाठी, महेश कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, राशिदा खातून, सुधाकर वर्मा, संजय कुमार गुप्ता, बसंतु, रिजवान अहमद, दीपशिखा व मधुरानी द्वारा अपने विद्यालय में किए गए नवाचारों की प्रस्तुति की गई।
शिक्षकों को मिला प्रशस्ति पत्र
सिद्धार्थनगर महोत्सव का आगाज सरस्वती वंदना से कराने वाले 60 परिषदीय शिक्षकों को सीडीओ ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।इन शिक्षकों में पशुपति नाथ दूबे, उत्कर्ष श्रीवास्तव ,आलोक आनंद, अरुण त्रिपाठी, संचिता मजूमदार, दिव्यांशु सिंह, स्वास्तिका मिश्रा, सूरज मिश्रा आदि सम्मिलित रहे। इसके अलावा एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव व अंशुमान सिंह को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
Also read