हरियाणा में छिप कर रह रहा इनमिया चोर गिरफ्तार

0
562

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट, सर्विलांस टीम व थाना सतरिख पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी के मुकदमें में वांछित 25 हजार रूपये के इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट, सर्विलांस टीम व थाना सतरिख पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक मामले से सम्बन्धित वांछित 25 हजार रुपये का इनामियां अभियुक्त कुलदीप पुत्र स्व0 केशवराम निवासी चतुरा बेहड़ थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को जिन्द सदर, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बाराबंकी व सीतापुर में कई आपराधिक मामले पंजीकृत है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसका एक गैंग है जो घरों में चोरी/ नकबजनी जैसे अपराध कारित करता है। अभियुक्त द्वारा जनपद सीतापुर के अलावा बाराबंकी जनपद के विभिन्न थानों जैसे- रामनगर, फतेहपुर, सफदरगंज, मसौली, मो0 पुर खाला व सतरिख में में चोरी नकबजनी की घटनाएं कारित की गयीं है। अभियुक्त अपने को पुलिस से बचाने के लिए हरियाणा में छुपकर रह रहा था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here