फिल्म प्रदर्शनी कर स्वच्छता एवं जल संरक्षण के बारे में दी जानकारी

0
133

अवधनामा संवाददाता

हाटा, कुशीनगर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बुधवार को विकास खंड हाटा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए जल संरक्षण करने का अपील किए।

उक्त विकास खंड के गांव पकड़ी, भिसवा, टिकड़ी, बड़हरा, परसौनी आदि गांवों में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा हाटा विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्रामों में जल जागरुकता के समस्त टीमों की गाड़ियों को खण्ड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सभी ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। वही इस कार्यक्रम के मौके उपस्थित सभी प्रशिक्षकों द्वारा सभी गतिविधियों जैसे जल प्रबंधन की बैठक, स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी की बैठक, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला तथा फिल्म प्रदर्शनी कार्यक्रमों द्वारा जन जागरूकता पर संक्षिप्त चर्चा हुई। साथ ही योग्य प्रशिक्षकों द्वारा ब्लाक परिसर में एक सामाजिक भौतिक मानचित्रण के माध्यम से जल संरक्षण व एफएचटीसी पानी सप्लाई आदि पर चर्चा हुई। वही कार्यक्रम का संचालन डीपीसी राजीक अली व अंकुश सिंह, एडीपीसी अहमद खान, राजमंगल सिंह, हरिओम सिंह, आजाद खान, अरविंद यादव आदि के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here