अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी (Barabanki)। नगर के दशहराबाग में न्यू रेनबो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण नई रोशनी सातवें बैच का आज समापन हो गया। स्थानीय सभासद प्रतिनिध आलोक वर्मा सभासद सादिक़ हुसैन एवं समाज सेवी हाजी सरवर अली रिज़वी द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विषय विशेषज्ञ प्राची शुक्ला ने कोविड-19 के बचाव के उपाय उसके लक्षण के बारे में भी जानकारी दी तथा संक्रमण को कैसे रोका जाए, कोरोना के लक्षण हो तो हमें क्या करना चाहिए आदि पर विस्तार से बताया ।” 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी “पर भी ज़ोर दिया। करन श्रीवास्तव ने डिजिटल साक्षरता एवं रोजगार कार्यक्रम , शहरी गृहहीनों के लिए आश्रय के बारे में बताया। कोविड-19 के बचाव के बारे में बार-बार महिलाओं को जागरूक किया गया। सभी महिलाएं मास्क और हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग बराबर कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से उषा श्रीवास्तव , आलोक वर्मा स्थानीय सभासद प्रतिनिध, वरिष्ठ समाज सेवी हाजी सरवर अली रिज़वी ,सभासद सादिक़ हुसैन ,कृष्णा चौधरी, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे। प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Also read