डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार शनिवार को डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर बगहवा और खम्हरिया में पीडीए जन पंचायत चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ।
पीडीए जन पंचायत चौपाल को सम्बोधित करते हुए डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी चरम पर है। अफसर रिज़्वी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सपा की नीतियों को जन जन तक पहुचाने और 2027 में सरकार बनाने के लिए अभी से लग जाने की बात कही। जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने भी सभा को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों ने संविधान की रक्षा व बाबा साहेब के सम्मान को बचाने के लिए संकल्प लिया। जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान घीसियावन यादव, बच्चा राम बौद्ध, लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष अफजल खान, पप्पू सिद्दीकी, बाल कृष्ण वोझा, सूर्यप्रकाश उपाध्यक्ष, खान गुलाम मुस्तफा, राजू मौलाना, पिंटू पांडे, सौरभ पांडेय, महफूज मलिक, नजीब मलिक, मतीबुलाह, अकरम खान, एजाज, समाजवादी पार्टी के नेतागण व सम्मानित जनता मौजूद रहे l
Also read