भारत का युवा अपनी विशिष्टता के साथ मनाएगा शताब्दी-भूपेश चौबे विधायक सदर

0
142

अवधनामा संवाददाता

जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज जनपद सोनभद्र के प्रकाश जीनियस पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ

15 प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को नकद राशि व प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया

सोनभद्र/ब्यूरो प्रकाश जीनियस पब्लिक स्कूल में युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम मनाया गया। प्रकाश जीनियस स्कूल में अतिथिगण भूपेश चौबे सदर विधायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र जैन ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम द्वारा स्वागत किया तत्पश्चात नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक अनिल कुमार सिंह ने के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चौबे ने सम्बोधन में कहा कि देश जब वर्ष 2047 में शताब्दी मनाएगा उस समय यहाॅ का शिक्षित, स्वस्थ्य और विशिष्टताओं से युक्त युवा ही पूर्ण गरिमा के साथ उसमें सम्मलित होगें। जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में पेंटिंग, कविता , स्मार्टफोन फोटोग्राफी, भाषण व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दो सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को नकद राशि व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिला युवा उत्सव के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए प्रकाश जीनियस इंटर कालेज, युवा कलाकार पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- प्रियंका , कविता लेखन में दीपिका श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, स्मार्टफोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता ईशांत श्रीवास्तव व भाषण प्रतियोगिता में अंशुमान सिंह को प्रथम घोषित किया गया । सभी विजेताओं को मंचासीन उपस्थित सम्मानित अतिथियों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र दिये गये। वंदे मातरम और राष्ट्रगीत के गायन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ । उप निदेशक अनिल कुमार सिंह,संतोष कुमार पांडेय, एसके यादव , सुरसरि पांडेय , इंदु पांडेय व सीमा पांडेय , अरुणेंद्र कुमार सिंह के प्रति कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार प्रगट किया । कार्यक्रम में ओम प्रकाश त्रिपाठी, विजय शंकर चतुर्वेदी, अवधेश शर्मा, संत लाल यादव सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here